Sonam Sharma Quotes

अधूरी ख्वाहिशों के नाम है जिन्दगी के कुछ पन्ने जो गुमनाम है. कब खुलेंगे राज-ए-दिल बस इसी बात पे ख़ामोश है मेरी जिंदगी की मंज़िल!

सौ उलझनों में उलझा है दिल ख्वाहिशों को दफना, कर रहा है दुआ मुकम्मल हो उसकी ज़िंदगी का कारवां मिल जाएं उसे अपनी आखिरी मंज़िल का पता!

अपनो के दिए दर्द भुलाने के खातिर ले रहे है सहारा गैरो का तन्हा रातें गुजार रहे हैं अश्को को छिपाकर होठों से मुस्कुरा रहें हैं खुद को भुला कर अपनो के लिए जी रहे हैं!

दूरियां इतनी बड़ रही हैं नजदीकियों का एहसास नहीं हो रहा कैसा ये प्यार है लफ्जों में इज़हार और दिल में इंकार है!



Write your comment about Sonam Sharma


Poem of the day

Charles Wesley Poem
Sinners, Obey The Gospel-Word!
 by Charles Wesley

Sinners, obey the gospel-word!
Haste to the supper of my Lord!
Be wise to know your gracious day;
All things are ready, come away!

Ready the Father is to own
And kiss his late-returning son;
Ready your loving Saviour stands,
...

Read complete poem

Popular Poets