तेरी आवाज़ फ़िज़ाओं में अब भी सुनता हूँ
मैं ख़लाओं में तुझको रोज़ देखा करता हूँ

जैसे कि तेरा गुमाँ राहनुमा है मेरा
जैसे कि मैं तेरा आँचल पकड़ के चलता हूँ

सरसराहट सी हवाओं में घुली रहती है
सो भी जाता हूँ कभी जागता भी रहता हूँ

सुबहें आकर मेरी नींदें बिखेर देती हैं
और सिरहाने से मैं ख़्वाब ख़्वाब चुनता हूँ

नाज़ुकी तूने मुझे इस क़दर अता की है
दिल में उलझे हुए काँटों को बड़ा चुभता हूँ

लड़खड़ाऊँगा तू बढ़ कर संभाल लेगी मुझे
तू समझती है मुझे मैं तुझे समझता हूँ