internetPoem.com Login

यादों का बोझ

Sanjay Gupta

शजर यादों के बढ़ गएं हैं अब वो बोझ लगते हैं,
मैं कोई शाख़ काट दूं तो दिल को इत्मिनान हो।
नहीं तो टूट जांऊगा मैं ख़ुद अपने ही बोझ से,
अगर टूटा, खुदा जाने यह मेरा इम्तिहान हो।
जो काटूँ कौन सी काटूँ  मैं शाख़ तेरी यादों की,
बिना यादों के तेरी, दिल तो इक सहमा परिंदा है।
मैं गाऊँ कौन सा नग़मा कि हर लम्हाँ ठहर जाए,
लगे सबको कि बिन तेरे परिंदा कैसे ज़िंदा है।
दूरीयां घट गईं लेकिन फ़ासले अब भी बाक़ी हैं,
दिलों की जुस्तजु शायद ही कभी हम जुबान हो।
शजर यादों के बढ़ गएं हैं अब वो बोझ लगते हैं,
मैं कोई शाख़ काट दूं तो दिल को इत्मिनान हो।

(C) Sanjay Gupta
06/12/2023


Best Poems of Sanjay Gupta