internetPoem.com Login

मैं नहीं जानता इश्क़ क्या है

Nir Baghwar

मैं नहीं जानता इश्क़ क्या है
मैं नहीं जानता इश्क़ क्या है
अगर तेरे कांधे पे सर रख तारों के बीच खुद को देखूं भी ना
तो मैं नहीं जानता इश्क़ क्या है
मै तो बस ये जानता हूं कि उस आसमान में बसे उन तारों कि रोशनी तेरी आंखों में बसी है
और उस रोशनी को देख मेरे दिल का एक नया सवेरा होता है
और अगर उस सवेरे अपनी आंखों को मिच तेरा हाथ पकड़ तुझे अपना बनाऊं भी ना
तो मैं नहीं जनता इश्क़ क्या है

अगर तेरी जिस्म को बेपर्दा करने से पहले तेरी रूह को छुवुं भी ना
अगर तेरी जिस्म से लिपटने के बाद तेरी जुफें सावारूं भी ना
तो मैं नहीं जनता इश्क़ क्या है
और अगर तुझ संग हमबिस्तर हो कर भी पहले की तरह तेरे माथे को चूमू नहीं
तो मै नहीं जानता इश्क़ क्या है

मैं तो बस ये जानता हूं कि तेरी आबरू की कदर कर तुझे संभाल कर रखूं
और वक़्त आने पे तुझे अपने ही सीने से लगा तुझे प्यार भी मैं ही करूं
अगर तेरे कपड़ों को संभाल तेरी आबरू की कद्र ना कर सका
और तेरे संग रास्तों पे चलके मंज़िल की फ़िक्र भी मैं ही करूं
तो मै नहीं जानता इश्क़ क्या है
तो में नहीं जानता इश्क़ क्या है।

(C) Nir Baghwar
05/24/2020


Best Poems of Nir Baghwar