internetPoem.com Login

उम्मीद

C K Rawat

हमको यह उम्मीद है ऐसा ज़माना आएगा
सब के हिस्सों में जब एक-एक आशियाना आएगा

आज पतझड़ कल बहाराँ मौसमों की गश्त है
ऐ गुले मायूस मौसम फिर सुहाना आएगा

जिसकी आँखों में हैं शोले जिसके सीने में जलन
उसके लब पे अम्नो-उल्फ़त का तराना आएगा

साक़ी और मैख़ार के किरदार बदला कीजिए
सबको पीना आएगा सबको पिलाना आएगा

हम दीवाने हैं मगर ऐसे भी दीवाने नहीं
हम ही दीवानों से उठ कर एक सयाना आएगा

काम को ईमान से अंजाम देता चल बशर
जाने किस सूरत में तेरा मेहनताना आएगा

(C) C K Rawat
05/30/2019


Best Poems of C K Rawat