internetPoem.com Login

दस्तख़त

C K Rawat

शाह से आए कोई ख़त जैसे
हाथ से जाए सल्तनत जैसे

सुब्ह देती हो दस्तकें लेकिन
सो रही हो जम्हूरियत जैसे

वक़्त नाराज़ हो के बैठा है
हो गया हमसे कुछ ग़लत जैसे

ज़ुल्म ढाते हैं मुस्कुराते हैं
कुछ नहीं हो सही ग़लत जैसे

फ़ाइलें हैं मज़ार तक पीछे
सिर्फ़ मेरे हों दस्तख़त जैसे

(C) C K Rawat
05/27/2019


Best Poems of C K Rawat