internetPoem.com Login

खिलौना

C K Rawat

यह खिलौना नहीं है पत्थर का
ऐसे ना खेल दिल है शायर का

ख़ौफ़ है कि फिसल न जाए कोई
फ़र्श उनका है संगेमरमर का

आपको चाहिए नज़र दीगर
काम आसाँ नहीं दीदावर का

है ख़बर फिर बहार आने की
पर भरोसा ही क्या है मुख़बर का

उनके आने में मुद्दतें हैं अभी
और मेहमाँ है कोई पल भर का

(C) C K Rawat
06/08/2019


Best Poems of C K Rawat