internetPoem.com Login

बड़े तो हुए...

C K Rawat

बड़े तो हुए पर यह कैसी बड़ाई
कि तन से शिकायत है मन से लड़ाई

बड़ा ख़ुश था बचपन बड़ी मस्तियाँ थीं
कभी थी शरारत कभी शोख़ियाँ थीं
तभी वक़्त ने आके हमको झिंझोड़ा
तभी उम्र ने टाँग अपनी अड़ाई
बड़े तो हुए पर यह कैसी बड़ाई ...

हवाएँ भी थीं तेज़ धागे भी नाज़ुक
बड़ा मौसमों का था बदला हुआ रुख़
हमें याद है गर्मियों में छतों से
पतंग हमने कैसे थी दिन भर उड़ाई
बड़े तो हुए पर यह कैसी बड़ाई ...

बहुत मुद्दतों से थे साथी अंधेरे
लगे थे निगाहों पे पहरे ही पहरे
जहाँ से ज़रा रोशनी आ रही थी
नज़र हमने बस उस ही जानिब गड़ाई
बड़े तो हुए पर यह कैसी बड़ाई ...

सोचा था हम जाने क्या क्या करेंगे
जवाँ हो के कोई धमाका करेंगे
मगर ज़िंदगी भर से बैठे हुए हैं
न करवट ही बदली न ली अंगड़ाई
बड़े तो हुए पर यह कैसी बड़ाई ...

(C) C K Rawat
06/21/2019


Best Poems of C K Rawat