"लालच"

मौत का तांडव देख लोग हुए मायूस
ज़िंदगी के दिन चार, थे कभी, अब नहीं मालूम
कुछ को दिखती सत्ता, नहीं दिखती मौत की आंधी
भूल गए सत्ता के मद में देश की जनता, बस है इनकी चांदी।

गिरते हालात में क्या तुम किसी का दिल जीत पाओगे?
जब समय है तुम्हारी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का
तुम चुनाव प्रचार करने रोते बिलखते मौत में डूबे आंगनों में मिलने जाते हो
वीरान आंखों में देख कर तुम उनसे कैसे नज़र मिला पाते हो?

जिस देश के सरमाएदार हों खामोश और जूझ रही हो जनता
असहिष्णुता की पराकाष्ठा बन कर क्या सत्ता में तुम आओगे?
दंभ तुम्हारा होगा चूर, वो दिन भी दूर नहीं
जब तुम लोगों से भागते, नज़र चुराते नज़र आओगे।।

Yogesh V Nayyar
(C) All Rights Reserved. Poem Submitted on 04/22/2021

Poet's note: The current situation going on with the elections and the politicians trying to create their image on dead bodies.
The copyright of the poems published here are belong to their poets. Internetpoem.com is a non-profit poetry portal. All information in here has been published only for educational and informational purposes.