internetPoem.com Login

मां की ममता

Sonam Sharma

क्या लिखूं उस माँ के बारे में जिसने खुद मुझे लिखा है,
उसके प्यार को कैसे शब्दों में बांधू....
जिसका वेद पुराणों ने किया बखान है
मां की ममता को पाने की खातिर
लिया भगवान ने भी अवतार इंसान का हैं........
अब क्या लिखूं उस मां के बारे में
जिसने खुद मुझे लिखा है......
खुद भूखी सो गयी, पर मुझे भर पेट खिलाया है,
उसके हाथ का खाना खा कर बाहर का खाना भूल गई ,
माँ के हाथ की बनी रोटी के आगे तो,Five-Star का खाना भी फेल हो गया.......
ख़ुद गिले में सो कर मुझे हर पल सूखे में सुलाया है,
खुद काटो पर चल कर मुझे फूलों का दामन थमाया है,
चाहे कितने भी कभी मखमल के गद्दे मिले , नींद मुझे उसी बिछौने पे आयी है,जो माँ के आँचल से बनाया गया हों.......
उस खुदा ने मुझे दौलत नहीं दी, सौहरत नहीं दी.......
लेकिन मेरी तकदीर में माँ लिख कर मुझे दुनीया का सबसे अमीर इंसान बनाया है......
क्या लिखूं उस मां के बारे में जिसने खुद मुझे लिखा है!!

(C) Sonam Sharma
01/16/2023


Best Poems of Sonam Sharma