internetPoem.com Login

बचपन

Satwik Bhardwaj

क्या याद हैं वो बातें बचपन की
जब बे फिक्र रहा हम करते थे,
न जाती , धर्म से लेना देना
एक साथ सब मिलकर रहते थे।
जब घर से गुस्सया करते थे
तो बाहर में खाया करते थे,
अधिक भूख लगने पर कक्षा में
टिफिन चुरा खाया करते थे।
न ऊँच नीच का भेद भाव था
एक साथ सब खेला करते थे,
सिर्फ कंचे, गिट्टी, गुल्ली में
खुसियों पाया करते थे।
पापा से रुपया न मिलने पर
मम्मी को मनाया करते थे,
उस पैसा को मिला कर
सब सिनेमा देख आया करते थे।
क्या याद है वो बातें बचपन की
जब बे फिक्र रहा हम करते थे,






(C) Satwik Bhardwaj
10/30/2022


Best Poems of Satwik Bhardwaj