internetPoem.com Login

माँ बनने तक की सफर

Chaheti Fatima

नौ महीना अनजाना सा एहसास था
एक साथी था जो अन्दर पल रहा था

क्या खाऊँ क्या ना खायूं
धीरे चलूँ अरमदायक कपड़े पहनू
बाएँ करवट सुयूँ या दाएँ
एक अलग सा दुविधा था

हर दिन चाहत थी उसे देखने की
Google और सोनोग्राफी ही ज़रिया था उसे तस्सावुर करने का

फिर वो घड़ी आ गयी जब मै उसे थामी अपनी गोद पे
ये पागल आंसू छलक पड़ी छुपे किसी कोने से

माँ बनने का एहसास इसलिए खास है
जहां कूदरत के होने का एहसास है

पर ये क्या.!!! मैं पेट के अन्दर के खालीपन खलने लगी
वो किक वो धड़कन वो भारीपन||||

ये कुछ वक़्त की बात थी अब मेरी पूरी दुनिया मेरे साथ थी |||

(C) Chaheti Fatima
05/21/2019


Best Poems of Chaheti Fatima