उसके घर(her House)

मैं सोचा था आज,
जाऊंगा कल उसके घर,
मिलके उसे,
करूंगा बातें बस दो पल,
जिनमें हो प्यार कि,
वो अनकही दास्तान।

मैं सोचा था आज,
जाऊंगा कल उसके घर।

पहुंचा आके वो कल,
जिसमे गुजारना था बस दो पल।
पर ना था घर वहां,
पर ना थी वो वहां,
ना थी उसकी कोई निशान,
ना थी वो झलकती मुस्कान।
था बस अधुरे अरमान और एक लम्हा,
जिसमें ना वो रेह सकतीथी मेरे बिना,
जिसमें ना में रेह सकतीथा उसके बिना।

मैं सोचा था आज,
जाऊंगा कल उसके घर।

गली गली शहर दोपहर में ढूंडा में,
धीरे धीरे उस्को मुझ से खोया में।
ऐतबार की डोर क्यूं आज छुट रहा है,
खुदा क्यूं मुझ से मेरा किस्मत छिन राहा है.....।

मैं सोचा था आज,
जाऊंगा कल उसके घर.....।

Satyaprajna Das
(C) All Rights Reserved. Poem Submitted on 08/26/2020

Poet's note: I have depicted a person,who had left her lady in love for years for a special mission.After completing the mission when he came back to his native town,he first decided to meet her and talk to her .But,unfortunately he neither found her and nor her memories.Then,he looked for her everywhere but found nothing. .....
The copyright of the poems published here are belong to their poets. Internetpoem.com is a non-profit poetry portal. All information in here has been published only for educational and informational purposes.